दिग्विजय ने मोदी को चिट्ठी लिखकर पूछा- कोर्ट जिन्हें अपराधी मानता है, उन्हें राम मंदिर निर्माण ट्रस्ट में शामिल क्यों किया गया?

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए गठित रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट लेकर सवाल उठाए हैं। इस संबंध में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 2 पेज का पत्र लिखकर कई बिंदुओं पर आपत्ति जताई है। उन्होंने ट्रस्ट के गठन और इसमें शंकराचार्य को शामिल नहीं किए जाने पर आपत्ति जताई। पूछा- एक धार्मिक ट्रस्ट में अपराधी और सरकारी लोगों का क्या काम है? दिग्विजय ने अपनी चिट्ठी में हवाला दिया कि आरएसएस भगवान रामचंद्रजी को भगवान का अवतार नहीं मानती है। उन्हें मर्यादा पुरुष ही मानती है और उनका स्मारक बनाना चाहती है। सनातन धर्म में रामचंद्र भगवान के अवतार हैं। उनमें करोड़ों लोगों की आस्था है।